Bhai Attitude Shayari

50+ Bhai Attitude Shayari | भाई पर Attitude शायरी 2 Line

50+ Bhai Attitude Shayari : एक भाई का दूसरे भाई से प्यार हमेसा रहता है। आजकल तो लोग अपने भाई से प्यार कितना प्यार है यह दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर Best Bhai Shayari का इस्तेमाल भी करते है। ऐसे में भाई पर एटीट्यूड शायरी की डिमांड इंटरनेट पर काफी बढ़ती जा रही है।

इसलिए आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से 50+ Bhai attitude shayari | भाई पर Attitude शायरी 2 Line को साझा करने जा रहे हैं। तो अगर आप भी भाई पर शायरी की तलाश में है तो आपको हमारे इस लेख में दी गई Brother Shayari Hindi काफी पसंद आ सकते हैं।

Bhai Attitude Shayari

Bhai Attitude Shayari

लखन को जैसे राम मिले बलराम को कृष्ण भाई
मुझकों ऐसे ही इस जहाँ में मिले है मेरे प्यारे बड़े भाई

मेरी मुसीबतों को जो अपना समझ,
हर वक्त आगे आकर अपना सर लेता है,
यार वो कोई और नहीं भाई होता है !

जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं …
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता हैं।।

भाइयों के प्रेम को कम कर दे,
किसी में इतनी ताकत नहीं,
भाई हमारे दिल की आवाज है,
हमारा प्रेम होगा कभी भी कम नहीं।

वो भाई बस भाई नहीं होता
एक फ़रिश्ता होता है।

जब भाई-भाई में प्रेम की नीव पक्की होती है,
तो घर की बड़ी ही तरक्की होती है.

भाई-भाई का रिश्ता ख़ास होता हैं,
अक्सर ये दिल के बहुत पास होता हैं,
रामायण और महाभारत का उदाहरण देख लो
जब भाई-भाई लड़ते है तो कुल का नाश होता है.

Best Bhai Shayari in Hindi

Best Bhai Shayari in Hindi

घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं … ।।

खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर खुशियों का पहरा है,
नज़र न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्युकी दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।

मेरी आँखों में तुम्हारी यादों की नमी है
जिंदगी चाहे कितनी भी अच्छी हो
लेकिन भाई इसमें तुम्हारी ही कमी है

मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू,
मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर है,
मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू।

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं … ।।

माँ देती है प्यार और
पापा अनुशासन सिखाते है,
लेकिन खुल के कैसे है जीना,
भाई हमें सिखाते हैं।

भाई के साथ श्री राम जीते और
बिना भाई के रावण हारा
भाई तु मुझसे कभी दूर मत होना तू ही है
मेरा एकमात्र सहारा..!!

जिन्दगी के मोड़ पे साथ चलते हैं,
भाई ही है जो हर उम्र हर पल
हर लम्हा साथ खड़ा होता हैं।

दिल के प्यार को कभी जताया नहीं,
भाई तू मेरी जान है तुझको कभी बताया नहीं।

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ ,
होता हैं चाहे कुछ भी हालात हो, ये रिश्ता हमेशा साथ होता है … ।।

brother sad shayari

brother sad shayari

दोस्ती का रिश्ता दो अनजानों को जोड़ देता है
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है
सच्चा दोस्त साथ देता है
तब जब अपना साया भी छोड़ देता है

दोनों आंखों के तारे साथ-साथ हैं
इसी तरह से हम दोनों भाई भाई एक साथ हैं

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो ..
लेकिन फिर भी तुम मेरे लिए छोटे भाई हो।

मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है

तुम अब मुझसे ज्यादा लम्बे हो ..
लेकिन फिर भी तुम मेरे लिए छोटे भाई हो।

मेरा भाई हर वक्त मुझे सताता बहुत हैं,
लेकिन मुसीबतों का
सामना करना भी सिखाता बहुत हैं।

जो आपकी जिंदगी में कील बनकर बार-बार चुभे…
उसे एक बार हथौड़ी बन कर ठोक दो

Bhai Dosti shayari In Hindi

Bhai Dosti shayari In Hindi

हथियार तो हम सिर्फ
शौक के लिए रखते हैं
वरना खौफ पैदा करने के लिए
तो बस भाई का नाम ही काफी है।

तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने,
हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही…!

कौन कहता है की भाईगिरी बर्बाद करती है
अरे ओ यारो कोई साथ देने
वाला हो तो दुनिया याद करती

हमें शादी का कोई शौक नहीं है; कसम से,
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है की मम्मी चाहिए.

हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब
पर गिर जाये तो तेजाब जल जाये

भाई, हम हर दिन चीजों को हासिल करते हैं
और खोते हैं।
लेकिन मेरी एक बात पर भरोसा करो,
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा।

तलवार बन्दूक से खेला करूं ,
मुझे डर नहीं चौकी – थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हूँ,
मैं छोरा हूँ राजपूत घराने का ।

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
लेकिन भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता

Love Bhai Shayari Hindi

Love Bhai Shayari Hindi

राजपूत जब दोस्ती करते है
तो अफ़साने लिखे जाते है,
और जब दुश्मनी करते है
तो तारीखें लिखी जाती है।

जिम्मेदारियाँ जब कन्धों पर उसके आई
माँ-बाप सब कुछ बन गया बड़ा भाई

मेरे भाई की उस लड़की से हो गई सगाई
जिसे बड़ी मुश्किल से मैंने अपने लिए थी पटाई

चोट लगे एक को तो दर्द दूसरे को होता है
चाहे दुनिया साथ छोड़ दे
पर भाई भाई के काम आता है

अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं.

ऐ रब मेरी दुआओं का इतना तो असर रहे,
मेरे भाई के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट रहे.

खुशनसीब है वो बहन जिसके हिस्से मे भाई का प्यार व साथ होता है,
चाहे कुछ भी हो हालात ये रिश्ता हमेशा साथ होता.

भाई अपने #Attitude का ऐसा अंदाज रखों
जो तुम्हे ना समझे उसे नजर अंदाज रखों…!!!!

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच,
खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच,
जैसे रहता है सूरज आसमान के बीच …

मॉ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना भाई हमें बताता है.

Also Read- 

निष्कर्ष 

आज हमने आपके साथ 50+ Bhai Attitude Shayari | भाई पर Attitude शायरी 2 Line को साझा किया है।  आशा करते है दिए गए शायरी आपको पसंद आये होंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *