50+ New Attitude Shayari for Girls | लड़कियों के लिए रवैया शायरी हिंदी | Best Attitude Shayari for Girls on Instagram FB
New Attitude Shayari for Girls: आज के समय में लड़कियां लड़को से कम नहीं रही है, लड़के अगर गैंगस्टर शायरी का इस्तेमाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तो लड़किया भी अपने सोशल मीडिया New Attitude Shayari for Girls का इस्तेमाल काफी करती है. अगर आप भी उन्ही लड़कियों में से एक हो तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल पसंद आ सकता है, क्योंकि आज हम आपको इस लेख में Best Attitude Shayari for Girls on Instagram FB को लेकर आये है. जिन्हे आप कॉपी करके किसी के साथ साझा कर सकती है या अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर लगा सकती है. तो आइये जानते है –
New Attitude Shayari for Girls
अगर आप किसी के सामने अपना Attitute जाहिर करने के लिए New Attitude Shayari for Girls की तलाश कर रही है तो वह तलाश आपकी यहाँसमाप्त हो चुकी है. क्योंकि नीचे Best Attitude Shayari for Girls on WhatsApp Status उपलब्ध है. जिन्हे आप अपने सोशल मीडिया स्टेटस, स्टोरी पर लगाकर अपना रवैया जाहिर कर सकती है.
इतना एटीट्यूड न दिखा जिंदगी में तकदीर बदलती रहती है,
शीशा वहीं रहता है पर तस्वीर बदलती रहती है!हमारी आदतें हैं तो बदली जा सकती हैं,
लेकिन हमारे एटीट्यूड में झलकती है
हमारी असली पहचान।जिसे मेरी चुप्पी से फर्क पड़े,
समझो वही मेरे एटीट्यूड की सच्चाई जानता है।हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा!शाखों से गिर कर टूट जाऊ मै वो पत्ता नही,
आँधियो से कह दो कि अपनी औकात मे रहें!जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा,
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा!तू कर लेना जो करना है,
हम वो हैं जो वक्त को भी पलटे हैं।हमसे मिलने का मतलब समझ लेना,
हम वो हैं जो दिल से खेलते हैं।हमसे बात करने की हिम्मत रखो,
वरना हमारी चुप्पी ही तुम्हारे लिए काफी है।हमारे बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं,
हम खुद ही तुम्हारे ख्वाबों में रहेंगे।जिंदगी जीने का तरीका हमारा है,
बाकी सब तो बस बातें करने वाले हैं।हमसे मिलकर अपनी इज्जत बढ़ानी है,
वरना हमारी आदतें तुम्हें परेशान कर देंगी।हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते जो हर किसी के हो गए!
Best Attitude Shayari for Girls on Instagram
हमसे टकराना चाहोगे, तो यकीन रखो,
हमारी नजरें भी तुम्हें परेशान कर देंगी।इस पापा की परी की बस इतनी ही कहानी है,
सर पे नशा ऐटिटूड का और अकड़ खानदानी है!हमारा एटीट्यूड हमारा अन्दाज़ है,
जो इसे समझे, वही हमारी सच्चाई जान पाए।तेरे दिल की बातों में हमारी कोई रुचि नहीं,
हम तो खुद अपनी दुनिया में व्यस्त हैं।हमसे मिलना हो, तो आदर के साथ आना,
वरना हमारी चुप्पी ही तुम्हारी हार होगी।हमेशा खुद को साबित करना, यही हमारी आदत है,
बाकी सब बातें बकवास हैं।हमेशा खुद को साबित करना हमारा काम है,
बाकी सब बातें तो सिर्फ हवा में उड़ती हैं।हमसे बातें करने की हिम्मत रखो,
वरना हमारी चुप्पी तुम्हारे लिए एक सबक होगी।हमारे बारे में सोचना छोड़ दो,
हम तो खुद अपनी दुनिया में खुश हैं।हमसे दोस्ती करनी हो, तो शर्तें माननी होंगी,
वरना हमारी चुप्पी ही तुम्हारे लिए काफी होगी।
Best Attitude Shayari for Girls on WhatsApp Status
ड़कियों का एटीट्यूड है खास और सटीक,
हमारी बातों में छिपा है कुछ अलग सा जादू।
हमसे जलना अब तुझे आदत सी हो गई,
हमारा एटीट्यूड है तेरे हौसले की चुराहट।खुद से प्यार है मुझे, दुनिया की मोहब्बत की जरूरत नहीं,
हमारी पहचान ही काफी है, हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं।हमारा अंदाज ही सबसे खास है,
बेशक न दिखा पाएं इश्क, लेकिन अपने एटीट्यूड से सबको मात देते हैं।लोगों की बातें सुनने का फुर्सत नहीं है हमें,
हम अपने ही अंदाज में जीते हैं, खुद से ही बातें करते हैं।हसीनों की दुनिया में जब भी आओ, याद रखना,
हमारा इंट्रो खुद से ही कराना होगा, हमें किसी से भी ताज की जरूरत नहीं।हम अपनी शर्तों पर जीते हैं, किसी के दबाव में नहीं आते,
जो हमें समझ ना सके, वो खुद को समझे, हम किसी से जज नहीं कराते।हमारी चुप्पियों का भी एक खास अंदाज है,
बोल ना पाएं कुछ भी, लेकिन हमारे चेहरे की मुस्कान सब कुछ कह देती है।हमारा स्टाइल भी खुद में बेमिसाल है,
जो देखे, वो खुद को बदलने लगे।
लड़कियों की दुनिया में हम खुदा से भी खास हैं,
हमारे बिना तो दुनिया अधूरी लगती है।तेरे मन में जलन की जो आग है,
वो हमारी शान से ही सुलगती है।
हमारा एटीट्यूड ही है हमारी पहचान,
जो दिखे, वो खुद को ही छोड़ देता है।
Quotes On Attitude In Hindi For Girl
जो खुद पर विश्वास नहीं करता,
उसे दूसरों से उम्मीद नहीं करनी चाहिए।”“मैं अपनी आदतें बदल सकती हूँ,
लेकिन अपनी पहचान नहीं।”“मुझे अपनी ताकत पर गर्व है,
और मेरे एटीट्यूड से सबको जलन होती है।”“खुद को खुदा मानती हूँ,
बाकी लोगों को खुद से मतलब नहीं।”“आशा नहीं, आत्मनिर्भरता चाहिए,
तभी मेरे एटीट्यूड को समझ पाएंगे।”“मुझे खुद से प्यार है,
इसलिए मुझे किसी और की इजाजत की जरूरत नहीं।”“रूल्स की बात मत करो,
मेरे पास अपनी खुद की रूल बुक है।”तूफान भी फिक्र करने लगे,
जब से मैंने खुद को जान लिया,
और अपना एटीट्यूड अपना लिया।हमारा अंदाज थोड़ा अलग है,
खुद को पहचानो और फिर हमें समझो।तेरी बातों से ज्यादा फिकर तो हमें खुद से है,
हमारा एटीट्यूड वही, जो हमें पसंद है।जो समझ सके मेरी चुप्पियों को,
वही मेरे एटीट्यूड को महसूस कर सके।“मेरी चुप्पी भी मेरे एटीट्यूड का एक हिस्सा है,
समझने वाला ही समझेगा।”हमारी ताकत और एटीट्यूड दोनों ही अनोखे हैं,
जो इसे समझे, वही हमारी दोस्ती पा सकता है।
ये भी पढ़ें –
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपके साथ 50+ New Attitude Shayari for Girls | लड़कियों के लिए रवैया शायरी हिंदी | Best Attitude Shayari for Girls on Instagram FB को साझा किया हैं. हम आशा करते है की दिए गए शायरी आपको पसंद आएं होंगे।