Best Alone Shayari in Hindi

50+ Best Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी

Best Alone Shayari in Hindi: आज के ससमय मे जो व्यक्ति अकेलापन महसूस करता है उसका जीवन काफी कठिन होता है। वह चाहकर भी अपने दिल की बात किसी से नही कहे पाता है। लेकिन ऐसे में अकेला शायरी हिंदी काफी उपयोगी हो जाती है। सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप पर Best Alon Shayari In Hindi को स्टेटस पर लगाकर अपने अकेलेपन के समय को साझा कर सकते है।

अगर आप भी इस समय अकेलापन महसूस कर रहे है और Alon Shayari की तलाश में है तो आपके लिए हमारा लेख काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में Top Alon Shayari Hindi को साझा करने जा रहे है। जो आपको पसंद आ सकती है।

50+ Best Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी

आज इस सोशल मीडिया युग में शायरी का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। हमारे मन मे कुछ भी होता है उसे हम सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर कर देते है। जैसे कि अगर आप अकेलापन महसूस कर रहे है तो Alon Shayari का सहारा ले सकते है। नींचे हमने कुछ Best Alon Shayari को साझा किया है। जिन्हें आप कॉपी करके सोशल मीडिया एकाउंट पर साझा कर सकते है। तो आइए पढ़ते है।

सबको खुश रखते-रखते
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली

हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले
लगाते रहे.

बात को भूल जाना था
और हाथ को थामे रखना था
तुमने बात को पकड़े रखा
और हाथ छोड़ दिया

लोग कहते हैं कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने

Best Alone Shayari in Hindi

मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!

 Best Alone Shayari in Hindi

“दिल के वीराने में अब कोई भी न रहा,
मैं भी खुद से ही अक्सर बिछड़ जाता हूँ।”

Best Alone Shayari in Hindi

“अकेलापन भी अब इक आदत बन गई है,
जिसे मैं छोड़ दूँ वो मेरी ही कमी है।”

Best Alone Shayari in Hindi

“कभी-कभी दिल को छू जाती है ये बात,
अकेलापन तो बस एक सच्चाई है, रिश्ते नहीं।”

Best Alone Shayari in Hindi

“अकेलापन की शामें भी अब तन्हाई से गुजरती हैं,
मैं खुद से ही अक्सर गुफ्तगू करता हूँ।”

Best Alone Shayari in Hindi

Zindagi Alone Shayari

काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए
की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !

Zindagi Alone Shayari

दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर
तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !

Zindagi Alone Shayari

क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू
बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !

Zindagi Alone Shayari

Naseeb Zindagi Alone Shayari

बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं
सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !

Naseeb Zindagi Alone Shayari

उदास तो बहुत रहे मगर कभी जाहिर नही किया
ठीक हूं, बस इस लफ्ज़ ने सब संभाल लिया !

Naseeb Zindagi Alone Shayari

नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे !

Naseeb Zindagi Alone Shayari

Painful Zindagi Alone Shayari

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !

Painful Zindagi Alone Shayari

नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे
बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे !

Painful Zindagi Alone Shayari

जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है
जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है !

निष्कर्ष 

आज हमने आपको अपने इस लेख में 50+ Best Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी को आपके साथ साझा किया है। हम आशा करते है दिए गए शायरी आपको पसंद आएं होंगे। अगर आप शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा जरूर करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *