BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI

100+ BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI | फनी शायरी इन हिंदी

BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI: हमारे जीवन मे हमारा एक ऐसा दोस्त जरूरी होता है जिसके साथ हम अपनी सारी बातें खुलकर कर लेते है। दोस्तो के बीच अक्सर हंसी मजाक का भी सिलसिला बना रहता है। जब हम हंसी मजाक की बात करते है तो आज इस  सोशल मीडिया युग मे Funny Shayari For Friends In Hindi क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है।

हर कोई अपने दोस्तो के साथ हंसी मजाक करने के लिए Funny Shayari In Hindi को उसके साथ शेयर करता रहता है। अगर आप Best Funny Shayari For Friends को अपने दोस्त के साथ शेयर करना चाहते है। तो आपके लिए हमारा लेख जरूरी हो सकता है। क्योंकि आज हम आपको BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI को लेकर आये है। तो आइए जानते है-

BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI | फनी शायरी इन हिंदी

BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI

अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की।

मुस्कराहट तो हर किसी लड़की की अदा है,
और जो इसे प्यार समझ बैठे
वो सबसे बड़ा गधा है।।

बस इतना ही कहा था मेने उनको
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु
और उसने पानी की पाइप मुँह में
डालकर मोटर ही चालू कर दी

मुशीबत का सिरप हो तुम
टेन्शन का केप्स्यूल हो तुम
आफत जा इंजेक्शन हो तुम
पर करें क्या आख़िर
क्योंकि दोस्ती का ऑक्सीजन हो तुम।

आज सिर्फ तुम्हारा ही खास दिन नहीं है,
यह मेरा भी है क्योंकि, आज के ही दिन
मेरा सबसे अच्छा दोस्त
इस दुनिया में आया था।
जन्मदिन मुबारक !

माना की होली के रंग
कभी कभी बन जाती है
पर ये तो तय है कि
दूसरों के संग होली मनाने का
एक अलग ही मजा है

क्या मस्त मौसम आया है
हर तरफ पानी ही पानी लाया है
तुम घर से बाहर मत निकलना
वरना लोग कहेंगे बरसात हुई नहीं
और मेढक निकल आया है

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं,
केक के साथ बढ़िया सी पार्टी लाएं!
तेरे बिना अधूरा है यह दिन,
बिना केक के तो हो जाएगा ‘सिन’!

आज तेरा बर्थडे है, दोस्त मेरे,
चल पार्टी करें, यार फिर से!
केक काटें, नाचेंगे हम जश्न में,
गिफ्ट्स लाएं, होगी मस्ती का सीना तान में!”

Love Funny Shayari

BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI

इतना खुबसूरत कैसे मुस्कुरा लेते हो,
इतना कातिल कैसे शरमा लेते हो,
कितनी आसानी से जान ले लेते हो,
किसी ने सिखाया है…
या बचपन से ही कमीने हो?

तेरे प्यार में बरसों से प्यासा हूँ सनम
इस तरह से हमने इजहार कर दिया
और उन्होंने पानी की पाइप मुंह में
डालकर मोटर चला दिया.

दुआ करते हैं हम खुदा से,
के वो आप जैसा दोस्त और न बनाये,
एक कार्टून जैसी चीज है हमारे पास,
कहीं वो भी कॉमन न हो जाये।

आसमान जितना नीला हैं,
सूरजमुखी जितना पीला हैं,
पानी जितना गीला हैं,
आपका स्क्रू उतना ही ढीला हैं।

अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की।

आज उनकी गली से मेरा जनाजा निकला
वो न निकली जिनके लिए ये जनाजा निकला
आया घर उनका तो दोस्त सिटी बजाने लगे
रखकर मेरा जनाजा कमीने उनको पटाने लगे।

अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही ज़रुरत है सितारों की, ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा, जो वाट लगा दे हज़ारों की

मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
मुस्कुराना तो हर लड़की की अदा है,
उसे जो मोहब्बत समझे,
वो सबसे बड़ा गधा है।

Funny Shayari for Friend

Funny Shayari for Friend

बीयर पीने से पथरी ठीक हो जाती है,
इसी वहम ने मेरे दोस्तो को बेवड़ा बना दिया…!

तो में हूँ
मे हूँ तो तू है
तू है तो में हूँ
मे हूँ तो तू है
लेकिन जो भी हो
पैसा तो अब भी नहीं है

बस इतना ही कहा था मेने उनको,
की में तेरे प्यार में बरसो से प्यासा हु,
और उसने पानी की पाइप मुँह में,
डालकर मोटर ही चालू कर दी..!!

अरज़ किया है, जरा गौर फरमाइए
ना ही ज़रुरत है सितारों की,
ना ही ज़रुरत है फालतू यारों की,
एक दोस्त चाहिए आपके जैसा,
जो वाट लगा दे हज़ारों की।

ये दोस्त हर ख़ुशी तेरी तरफ मोड़ दूं
तेरे लिए चाँद तारे तक तोड़ दूं
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं
इतना काफ़ी है या दो-चार झूठ और बोल दूं।

Best Comedy Shayari in Hindi

Best Comedy Shayari in Hindi

अये मेरे दोस्त मत करना इन हसीनाओं से मोहब्बत;
वो आँखों और बातों से वार करती हैं:
मैंने तेरी वाली की आँखों में देखा है;
वो मुझसे भी प्यार करती है। .

मेरे मैसेज का जब भी कोई
रिप्लाई नहीं देता…
तो मैं ये सोचकर खुश हो जाता हूँ,
कि मैंने उसकी बोलती बंद कर दी !

तुझे पाने के लिए कुछ भी कर सकता हूँ
तेरे प्यार में जी और मर सकता हूँ
फिर भी नही मिली तो कोई गम नहीं
यही फार्मूला दूसरी पे भी कर सकता हूँ

आपकी दोस्ती की रोशनी ऐसी है, हर तरह उजाला ही नज़र आया है
, सोचता हूँ घर की बिजली कटवा दूँ, और आपकों दीवार पर लटका दूँ…

इस दुनिया में लाखों लोग रहते हैं,
कोई हँसता है तो कोई रोता है,
पर सबसे सुखी वही होता है,
जो शाम को दो पैग मार के सोता है।

चूहे का सेहरा सुहाना लगता है
चुहिया का तो दिल दीवाना लगता है
पल भर में ऐसे कुतरते हैं कपड़े
अब तो हर कपड़ा पुराना लगता है।

उनकी गली के चक्कर काटते काटते,
कुत्ते हमारे यार हो गए!
वो तो हमें मिली नहीं,
पर हम कुत्तों के सरदार हो गए

एक बार मैंने एक लड़की से कहा,
तुम्हारी आँखों में है जादू सा,
वो मुस्कुरा के बोली, “तुम्हारे चेहरे पर है छड्डू सा!”

ये भी पढ़ें –

निष्कर्ष 

आज हमने आपको अपने इस लेख में BEST FUNNY SHAYARI FOR FRIENDS IN HINDI को साझा किया हैं. हम आशा करते है की दिए गए शायरी आपको पसंद आये होंगे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *