Best love shayari | Best romantic shayari in hindi for someone | लव शायरी हिंदी में
Best romantic shayari in hindi for someone: प्यार का इजहार करने के लिए लव शायरी हिंदी का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। इसलिए आज हम आपको अपने लेख के माध्यम से Best Love Shayari In Hindi को शेयर करने जा रहे है। जो आपको काफी पसंद आ सकती है।
वैसे भी वर्तमान समय में सोशल मीडिया का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जा रहा है ऐसे में अपने प्यार को इंप्रेस करना होता है। तब हम सोशल मीडिया के माध्यम से Love Shayari Status लगाकर उन्हें अपनी तरफ इंप्रेस करना चाहते हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हमारे इस लेख में इन शायरी को कॉपी करके अपने सोशल अकाउंट पर स्टेटस के तौर पर लगा सकते हैं।
Best love shayari | Best romantic shayari in hindi for someone | लव शायरी हिंदी में
अगर आप Best romantic shayari in hindi की तलाश में है तो आपके लिए नीचे दी गयी शायरी काफी पसंद आ सकती है. तो चलिए पढ़ते है –
हिम्मत तो नही मुझमें की तुझे तेरे परिवार से छीन लू ,
तुझे मेरे दिल से कोई निकाल दे इतना हक तो मैने खुद को भी नही दिया…!मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हु वो रह ना पाए और बहाने से आए…!वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा…!लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दू तुम्हारा नाम…!मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए…!!!अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी…!!!वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो…!!!प्रेम में डूबा हुआ ह्रदय उतना ही पवित्र है,
जितना गंगा जल में डूबा हुआ कलश
Love Shayari 2 Line in Hindi
चांद जैसी है वो इंतजार बहुत कराती है,
पर उसके आते ही मेरे आसमान की रौनक बढ़ जाती है…ऐसा नहीं के तेरे बाद कोई नजर नहीं आता,
सच तो ये है की तेरे बाद किसी को देखने की तमन्ना ही नहीं है…काश कोई मिले इस तराह के फिर जुदा ना हो,
काश कोई समझे ऐसे के फिर खफा ना हो..मैने तो यूं ही राख में फेरी थी उंगलियां,
देखा जो गोर से तेरी तस्वीर बन गई…एक शख्स मेरे दिल की जिद है,
ना उस जैसा कोई चाहिए,
ना उसके सिवा कोई चाहिए,
बस वही चाहिए…!!तुमसे सच्ची मोहब्बत है जान,
वरना ये दिल सबको देख कर नही धड़कताउससे इतना ज्यादा प्यार हो गया है की,
हर जगह अब बस वही दिखाई देते है…हर किसी के लिए नही तरशते हम,
एक ही शख्स है जिसे हम बेइंतहां प्यार करते है…लोग कहते है लड़के साथ नही देते,
मेरे साथ मिलकर लोगो को गलत साबित कर पाओगे क्या
Best Hindi Love Shayari For Lovers
बस एक तेरी याद में जी रहे हैं,
अब तो तन्हाई भी हमारी साथ रहती है।
तुम्हारे बिना ज़िंदगी की राह मुश्किल है,
क्यूँकि तुम्हारी आवाज़ भी हमारी जान बन गई है।तुम्हारी आँखों में खो जाने का मज़ा ही कुछ और है,
वरना इस दुनिया में हमारा कुछ अपना नहीं है।”“दिल की बातें दिल में रहने दो,
हो जाये जब तुम्हारे बिना दिल को तुमसे और कोई काम नहीं।”“तुम्हारे बिना जीना हमे आजकल अच्छा लगता है,
क्योंकि तुम्हारे साथ बिताए हर पल को याद करना अच्छा लगता है।”“जबसे देखा है तुम्हें, दिल नहीं भरा,
अब तो हर पल तुम्हारी यादों में गुजारा करता हूँ।”“तेरे इश्क़ में हम दीवाने हो गए,
अब तो तुझसे बिना रहना मुश्किल हो गया।”
Love Shayari For WhatsApp Status
तेरे ख्यालों में खो कर जी रहा हूँ,
जबसे तुझसे मिला हूँ, बस तेरा हो गया हूँ।तेरी बेरुखी ने दिल को छू लिया,
अब तो तुम्हारी यादों में जीना सिखा लिया।”“तुम्हारी यादों का कोई हिसाब नहीं,
हर रोज़ तुम्हारी बातों में खो जाता हूँ मैं।”“तेरी यादें दिल को बहुत सताती हैं,
अब तो तुझसे मिलने की आस ही रह जाती है।”“जब तुम्हारे साथ होती हूँ, दुनिया भूल जाती हूँ,
तुम्हारे बिना हर लम्हा अधूरा लगता है मुझको।”“तेरे इश्क़ में हर रोज़ नयी बात सीखता हूँ,
तेरी मोहब्बत में हर दिन नया इशारा समझता हूँ।
Super Love Shayari in Hindi
तेरी आँखों की गहराइयों में खो जाऊं,
तेरी हँसी के लिए दुनिया को भूल जाऊं।”“तेरी बाहों में ही सुकून है,
तेरे प्यार में ही जिन्दगी का मज़ा है।”“तेरे प्यार में खो कर जीना सीखा है,
तेरे बिना अधूरा है हर पल मेरा जीवन।”“तेरी बेवफाई में भी तेरे प्यार का एहसास है,
तुझसे दूर जाने के बाद भी तेरी यादों में रहना ख़ास है।”“तेरे इश्क़ में दिल को बेकरार कर दिया,
तेरे साथ होकर हर लम्हा प्यार कर लिया।”तेरी मोहब्बत में हर बार हार जाता हूँ,
फिर भी तुझसे दोबारा प्यार करता हूँ।”“तेरे ख्यालों में खोकर रातें बिताता हूँ,
तेरे बिना जीने की आदत सीखाता हूँ।”“तेरी यादों की महक से गुलशन सजता है,
तेरी हँसी की धुन में दिल बहलता है।”“तेरी बेवफाई के बाद भी तेरी खता सी लगती है,
तुझसे दूर जाने के बाद भी तेरी यादें सताती हैं।”“तेरे ख्यालों में खो जाना मेरी आदत हो गई है,
तेरे बिना जीने की मुश्किल मुझे समझाई हो गई है।
Best romantic shayari in hindi for someone
तेरी आँखों की गहराई में खो जाऊं,
बनके तेरी सांसों का हर जवाब दे जाऊं।तेरी मोहब्बत में ये दिल बेहद उदास है,
तुझे पाकर भी ज़िन्दगी अब ख़ालिस पाए नहीं।दिल की गहराइयों से निकली आवाज़ है तुम,
बस एक नज़र की इंतज़ार है यहाँ हर दम।तेरी बिना ये दिल बेहाल है जाने क्यूँ,
तेरी चाहत में हर लम्हा मदहोश है यूँ।तेरे प्यार में दिल दीवाना हो गया है,
ख़ुद को तुझमें बिखर जाने का अरमान हो गया है।
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस लेख के जरिये Best love shayari | Best romantic shayari in hindi for someone | लव शायरी हिंदी में को साझा किया है. आशा करते है की आपको दी गयी शायरी पसंद आयी होंगी। अगर आपको अन्य किसी तरह की शायरी का कलेक्शन चाहिए। तो हमे कमेंट करके बता सकते है.