Best 50+ Boys Attitude Shayari in Hindi | बॉय एटीट्यूड शायरी
Boys Attitude Shayari in Hindi: अगर आपको दुसरो के सामने एटीट्यूड दिखाना पसंद करते है तो आपके लिए हमारा आज का लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख Boys Attitude Shayari in Hindi को साझा करने जा रहे हैं।
इन शायरी को आप सीधे अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से अपने दोस्तो के साथ साझा कर सकते है। चाहे तो इन्हें स्टोरी, WhatsApp Status पर भी लगा सकते है। यकीनन आपके लिए नीचे दी गई Attitude Shayari Hindi काफी पसंद आ सकती है। आइये पढ़ते है-
Boys Attitude Shayari in Hindi
सोशल मीडिया के इस जमाने मे आज के युवाओ में Attitude दिखाने का क्रेज काफी बढ़ता जा रहा है। अपने atitude को दिखाने के लिए बड़ी तदायत में युवा अपने सोशल मीडिया एकाउंट Status, Story पर Boys Attitude Shayari का इस्तेमाल करते है। अगर आप अभी attitude Shayari For Boys In Hindi को खोज रहे है। तो नींचे दिए गए शायरी आपको पसंद आ सकते है।
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
कागजो पर तो अदालते चलती है,
हम तो रॉयल छोरे है,
फैसला On The Spot करते हैं !
Boys Attitude Shayari With Image in Hindi
औकात औकात की बात करने वालों
कभी सामना करके देखो औकात
क्या होती है पता चल जाएगा..!!
एटीट्यूड तो नहीं है मुझमें पर
किसी की बदतमीजी बर्दाश्त करूं
इतना सीधा भी नहीं हूं मैं..!!
हमारे जैसा बनना लोगों का ख्वाब है
क्योंकि हमारा एटीट्यूड
बिना दिखाएं ही लाजवाब है..!!
जली को आग कहते हैं,
बुजी को रख कहते हैं,
जिसका स्टेटस तुम पढ़ रहे हो,
उसको एटीट्यूड का बाप कहते हैं!
Attitude Shayari in Hindi
हमसे बराबरी करने की मत सोच
वरना चिंगम की तरह
सारा रस निकालकर फेंक दूंगा..!!
तुम्हारी सोच है हमें हराने की
पर बेटा हमारी आदत है
तेरे जैसे कुत्तों को देख मुस्कुराने की..!!
Attitude मेरा खानदानी है, तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसलिए कह रहा हूँ मान जा वरना मेरी करोडो दीवानी है!
हम इंतजार करते नहीं करवाते हैं
इसीलिए महफिल में थोड़ा देरी से जाते हैं..!!
Boys Attitude Shayari
Attitude जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे जिया जैसे बाप का राज है!
मेरी Attitude की दीवानी होगी जो,
मेरे दिल की रानी होगी वो!
जीतनी इज्जत दे सकता हूँ,
उतनी उतार भी सकता हूँ!
उड़ने दो मिट्टी को आखिर कहाँ तक उड़ेगी,
हवाओं ने जब साथ छोड़ा तो जमीं पर ही गिरेगी!
अंदाज थोड़ा अलग रखता हूँ,
शायद इसलिए मै लोगो को गलत लगता हूँ!
ये भी पढ़ें –
- 50+ New Latest Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी
- 50+ New Attitude Shayari for Girls | लड़कियों के लिए रवैया शायरी हिंदी | Best Attitude Shayari for Girls on Instagram FB
निष्कर्ष
आज हमने आपको आपने इस आर्टिकल में Best 50+ Boys Attitude Shayari in Hindi | बॉय एटीट्यूड शायरी