50+ Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी
Broken Heart Shayari in Hindi: अगर आपका किसी बात से दिल टूट गया है जिस बजह से आप परेशान है और इस परेशनी को टूटे दिल के लिए शायरी की मदद से अपने सोशल मीडिया पर या फिर दोस्तों के साथ शायरी भेजकर जाहिर करना चाहते है तो आपके लिए हमारा आज का आर्टिकल काफी पसंद आ सकता है,क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से Broken Heart Shayari in Hindi को साझा करने जा रहे है जो आपको काफी पसंद आ सकती है. तो चलिये पढ़ते है इन शायरी को
50+ Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी
गम बहुत है खुलासा मत होने देना
मुस्कुरा देना मगर तमाशा मत होने देनाइतनी क्या जल्दी है मुझे छोड़ने की
अभी तो हद बाकी है मुझे तोड़ने कीएक भी काम की ना निकली
हाथ भरा पड़ा है मेरा बेमतलब की लकीरों सेमजबूर नहीं करेंगे वादे निभाने के लिए बस
एक बार लौटके आजा अपनी यादें ले जाने के लिएमेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा हैमैंने मुस्कुरा कर जीत लिया दर्द अपना
और वो मुझे दर्द देकर भी मुस्कुरा ना सकाजरा ख्याल की जिए मर न जाऊँ कहीँ
बहुत जहरीली है तेरी ख़ामोशी मैं पी न जाऊँ कहीँक्यों ना बेफिक्र होकर सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए। .
Broken Heart Shayari in Hindi
मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गई…अंधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नही सुकून मिलता हैइश्क की आखिरी नसल हैं हम,
हमारे बाद जिस्मों की भूख होगी…मेरी मोहब्बत भी बादलों की तरह निकली,
छाई मुझपर और बरस किसी और पर गईवो मुझसे बिछड़कर अबतक रोया नहीं यारो,
कोई तो है हमदर्द जो उसे रोने नही देताफुर्सत में याद करना हो तो मत करना,
हम तन्हा जरूर हैं मगर फिजूल नही…!तुम्हारी अकड़ बता रही है,
तुमने बुरे दिन और गरीबी नहीं देखीहर कोई यहां फसा हुआ है वक्त की जंजीरों में,
हर कोई यहां हस्ता है केवल तस्वीरों मेंना जाने कोन तेरे इतने करीब आ गया की तुझे,
मेरे होने ना होने से कोई फर्क ही नहीं पड़तामेरी कद्र तुम्हे उस दिन समझ आएगी,
जब तुम्हे कोई समझने वाला नहीं होगाबहुत गुरुर था छत को छत होने पर,
फिर एक मंजिल और बनी और छत फर्श हो गई
Latest Broken Heart Shayari in Hindi
हंसी में हमने बड़े राज समेटे हैं।
जो कह ना सकें वो अल्फाज समेटे हैं।।
कुछ बेचैनियां कुछ गुमसुम आवाज लिए।
कुछ दिल के ज़ख्म लाइलाज समेटे हैं।।ग़र आवाज में इतना नूर ना होता।
तो ए तन्हा दिल इतना मजबूर ना होता।।
हम आपसे मिलने जरूर आते।
अगर आपका घर इतना दूर ना होता।।टूटे नहीं, तोड़े गए और रोए नहीं रूलाए गए हैं हम।।
चलो माना कि इतने अच्छे नहीं थे हम। पर
इतने भी बुरे नहीं थे; जितने बनाए गए हैं हम।।कुछ सुनसान पड़ी है ज़िन्दगी।
कुछ वीरान हो गए हैं हम।।
क्योंकि जो हमें ठीक से जान भी नहीं पाए थे।
खामखां उनके लिए परेशान हो गए थे हम।।जुबान चलने लगी लव कुशाई करने लगे।
नसीब बिगड़ा तो गूंगे बुराई करने लगे।।
हमारे कद के बराबर ना आ सके जो लोग।
हमारे पांव के नीचे खुदाई करने लगे।।उम्मीदें खुद से रखो साहब, ए दुनिया तो खुदगर्जी है।
खुदगर्ज हैं रिश्ते नाते यहां इश्क़ वफ़ा भी फर्जी है।।
मेरा तो काम है समझाना, आगे आपकी मर्जी है।हम भी बेवजह मुस्कुराया करते थे ।
उजाले में भी शोर मचाया करते थे।।
कम्बख्त उसी दियों ने जला दिया हमारा हाथ।
जिन दियों को हम हवाओं से बचाया करते थे ।।
broken heart shayari in hindi 2 line
तुम्हारे बाद फिर कहां किसी की हसरत रहेगी,
खमखा उम्र भर मोहब्बत से नफरत रहेगी.इश्क वालो को फुशरत कहा की वो गम लिखेंगे,
कलम इधर लाओ बेवफाओ के बारे में हम लिखेंगे..!!मेरा हाल देख कर मोहब्बत भी शर्मिंदा है,
की ये शख्स सबकुछ हार गया फिर भी जिंदा है…!मुझे छूकर एक फकीर ने कहा,
अजीब लास है सांस भी लेती है…!वो हाल भी ना पूछ सके हमें बेहाल देख कर,
हम हाल भी ना बता सके उसे खुश हाल देख कर…!उसकी गली से होकर गुजरेगा जनाजा मेरा,
फरिश्तों ने ये लालच देकर मेरी जान ले ली !!!मत कर गुरुर अपने आप पर,
तेरे जैसे खुदा ने कितने बना कर मिटा दिए…!अपने किरदार पर डालकर पर्दा,
हर शख्स कह रहा है जमाना खराब है…!हर चीज छीन ली मुझसे,
भगवान तू मुझसे भी गरीब है क्याहमतो लाइलाज लोग है जनाब,
दुआ तो उसे भी देंगे जो हमे ज़हर देगा…!
Broken heart shayari in hindi 2 line love
जाना ही नहीं कभी तुमने हाल मेरा…
अगर जान लेते तो यूं जान ना लेते.!मेरी रूह में इतनी अंदर तक बस गए हो तुम
कि तुम्हें भूलने के लिए,
मुझे एक बार तो मरना ही होगा…भरोसा तो अपनी सांसों का भी नहीं..!!
हाय अफसोस हम तुम पे कर बैठे.तेरे बिना जीना भी क्या जीना है,
दिल के टुकड़े बिखरे हैं, ये खामोशी कह रही है।अब तो दिल की धड़कन भी तुझसे मिली नहीं,
बेताब हैं लम्हे, पर वो तेरे बिना अधूरी रही।किसी ने दिल से खेला, ये तूने जान ही लिया,
अब तो टूटे दिल को खुदा ही समझे, ये मुझसे सही नहीं।खुद को खोने का एहसास है तुम्हारे बाद,
दिल का हर कोना अब तो बस वीरान सा हो गया।तू जो दूर है, तो हर बात अधूरी सी लगती है,
दिल के हर कोने में बस तेरी ही कमी सी लगती है।
ये भी पढ़ें –
- Best 50+ Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी
- Love Shayari😭 Life 2 Line | दो लाइन लव शायरी 2024
निष्कर्ष
आज हमने आपको इस लेख में 50+ Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल के लिए शायरी को साझा किया है.