Emotional Shayari in Hindi

Best 50+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

Emotional Shayari in Hindi: आज हम आपको अपने इस लेख में Emotional Shayari in Hindi को लेकर आये हैं, जो आपको काफी पसंद आ सकती है. इन शायरी को आप अपने किसी दोस्तों को शेयर करके या फिर कॉपी करके आप सोशल मीडिया अकाउंट पर स्टोरी, स्टेटस पर लगाकर अपना Emotional जाहिर करके उसके दिल में अपनी जगह बना सकते है. तो आइये पढ़ते है –

Best 50+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में

 Emotional Shayari in Hindi

जिन्हे पाने में ज़माने लगे हैं,
वो अब दिल तोड़ के जाने लगे हैं..!!

ये झुटी कहानी हमे ना सुनाओ,
के माली मर जाए और बाग ठीक रहे,

कैसे मुमकिन है राहे मोहब्बत में,
महबूब छोड़ जाए और दिमाग ठीक रहे..!!!

जिन्हे एहसास ना हो,
उनसे शिकायतें करना बेकार है,

चाहत, फिक्र, सादगी, वफा,
मेरी कुछ इन्ही आदतों ने मेरा तमाशा बना दिया..!!!

इंतजार भी किया तेरा, तेरी इबादत भी की,
खुद को बदनाम कर, तेरे नाम की हिफाजत भी की

डूब जाते है उम्मीदों के सभी जहाज,
कौन कहता है आसू जरा सा पानी है..

अब मुझे डर नहीं लगता किसी चीज को खोने का,
बहुत छोटी सी उम्र में मैने अपनी सारी खुशियां खो दी.

Emotional Shayari in Hindi

Emotional Shayari in Hindi

लगी है बद्दुआ मुझे उन गुलाबो की,
जिन्हे तोडा था कभी तेरी ख़ुशी के लिए

ज़िन्दगी जला, दी हमने जैसे जलानी थी,
अब धुए पर तमाशा कैसा, और राख पर बहस कैसी..

एक धागा और बांध आया हु मन्नत का,
मुझे नहीं तो किसी को न मिले तू

मंजिल से गुमराह भी कर देते हैं लोग,
हर किसी से रास्ता पूछना ठीक नहीं

छोटी सी बात पर खुश होना मुझे आता था
पर बड़ी बात पर चुप रहना ज़िन्दगी ने सीखा दिया

जनाजा बहुत भारी होगा मेरे,
सारे अरमान साथ लेकर जो जा रहा हूँ…

इंसान ही इंसान का रास्ता काटता है,
बिल्लियां तो बेचारी यु ही बदनाम हैं…

इतना अच्छा इंसान बन गया हु कोई दुःख भी दे
तो सोचता हु उसकी कोई मज़बूरी रही होगी

जो लोग जानते हैं बिछड़ जाने का दुःख,
वो साथ बैठे परिंदो को भी नहीं उड़ाते

उसने एक बाप की इज्जत तो बचा ली लेकिन,
उससे लड़के की मोहब्बत की तबाही ना रुकी

किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैंने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ्जों को जोड़ने से पहले!

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे!

इस इश्क में हम भी बदनाम हो गए,
तुझे पाने की चाहत में बेनाम हो गए!

वजह तो पता नहीं लेकिन अब हर टाइम
मन उदास, दिल परेशान और दिमाग खराब रहता है!

हालात ऐसे भी आते है जिंदगी में,
सिर्फ चुप रहकर मुस्कुराना पड़ता है!

Latest Emotional Shayari in Hindi

Latest Emotional Shayari in Hindi

वो कहती थी तुम्हारे बाद भी सिर्फ तुम्हारी रहूंगी,
वो मेरे होते हुए भी किसी और की हो गई!

कितनी भी कोशिश कर लूँ खुश रहने की,
पर जब याद तुम्हारी आती है आंसूं निकल जाते है!

न चाँद की चाहत, न तारो की फरमाइश,
हर पल में तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश!

ये वादा है हमारा हमें जो तुझसे मोहब्बत है,
वो तुझसे ही शुरू और तुझ पे ही ख़त्म होगी!

ना जाने कितनी उम्मीदे मर गई मेरे अंदर,
अब तो मुझे अपना दिल भी कब्रस्तान सा लगता है!

अँधेरे से कह दो बचपन बीत चुका है,
अब तुझसे डर नहीं सुकून मिलता है!

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बाते करते है,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते है!

सोने से पहले याद कर लिया करे,
कुछ और ना सही गुड नाईट का मैसेज कर दिया करे!

और मेर रग रग का खून निचोड़ लेना,
कतरे कतरे में वफ़ा ना मिले तो मुझे छोड़ देना!

नफ़रत मत करना हमसे हमें बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नहीं है!

उजाले अपनी यादो के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए!

ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता है साथ कभी-कभी,
कुछ मजबूरियां मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती है!

सजा देना मुझे भी आता है पर उसे
तकलीफ पहुंचे ये हमें गंवारा नहीं!

Emotional Broken Heart Shayari

Emotional Broken Heart Shayari

अजीब है मेरा अकेलापन, ना खुश हूँ,
ना उदास हूँ, बस खाली हूँ और खामोश हूँ!

कभी नजर ना लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर ख़ुशी मिले मेरी जान को!

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की,
अब हिम्मत नहीं होती किसी से दर्द बाटने की!

ख़ास हो चला हूँ मै शायद गम का,
तभी तो हर दफा मेरे हिस्से में आता है!

वो मुझे हमेशा याद करती होगी,
ये बात मै भूल नहीं पाता हूँ!

लोग हमारी कदर उस वक्त नहीं करते जब,
हम अकेले हो बल्कि उस वक्त करते है
जब वो अकेले होते है!

रखा करो नजदीकियां, जिंदगी का भरोसा नहीं,
फिर कहोगे चुपचाप चले गए और बताया भी नहीं!

जहर का भी अजीब हिसाब है, मरने के लिए ज़रा सा,
मगर ज़िंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है!

खुशियों का घर है हमारा, हंसी ख़ुशी का फुहारा है हमारा,
दिन-रात साथ रहे हमेशा खुदा का दिया अनमोल तौफा है हमारा!

घर बड़ा हो या छोटा अगर मिठास ना हो तो,
इंसान तो क्या चीटियाँ भी नहीं आती!

जब मै अपने परिवार के लोगो के चहरे पर मुस्कान देखता हूँ,
ऐसा लगता है की दुनिया की सारी खुशियाँ मेरे ही नसीब में आ गई है!

जिंदगी तुम मेरी बन जाओ रब से और क्या मांगूं,
जीने की वजह बन जाओ बस ये ही दुआ मांगू!

Heart Touching Emotional Shayari

Heart Touching Emotional Shayari

तुझसे मिलकर एहसास हुआ है मुझे,
खुश रहना है, तुझे छोड़कर जीना है,
तुझसे बिछड़कर भी मुझे तुझसे प्यार रहेगा,
तेरे बिना जीने का सपना देखना है।

हमारे दिल की बातों को दिल से समझो,
शब्द कभी पूरी कहानी नहीं कह सकते,
तेरे बिना मेरी सांसों में भी खालीपन है,
जो कमी है, वो शब्दों से नहीं भरी जा सकती।

कभी किसी से इतनी मोहब्बत मत करना,
कि उसकी खामोशियाँ भी तुझसे बात करने लगें,
फिर तुझे हर एक पल उसकी यादों में ही बसा रहना होगा,
तू अकेला और वो किसी और के साथ होंगे।

दूरी में भी एक ख्याल तेरा सुकून दे जाता है,
तेरी यादें हर ग़म को कम कर जाती हैं,
तेरे बिना भी जी रहे हैं हम,
पर तेरे साथ बिताए लम्हे हमेशा हमारे दिल में हैं।

तेरे बिना कोई खुशी पूरी नहीं लगती,
तेरे बिना कोई सवेरा नयापन नहीं लाता,
तेरी यादों से ही तो दिल को सुकून मिलता है,
वरना हर लम्हा बेताब सा लगता है।

कभी सोचा नहीं था कि तेरे जाने के बाद,
दिल इतना तड़पेगा और आंखें इतनी रोएंगी,
तेरे साथ बिताए पल ही मेरे दिल का सुकून हैं,
अब तो बस तेरी यादों में ही जिन्दगी बीत रही है।

तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी सी लगती है,
तेरे साथ बिताए लम्हे सपनों की तरह लगते हैं,
कभी सोचता हूँ कि शायद तुझसे मिलकर ही जी लूँ,
वरना ये जीवन बस एक खाली ख्वाब की तरह लगता है।

निष्कर्ष 

आज हमने आपको अपने इस लेख में Best 50+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में को साझा किया है. आशा करते है दी गयी शायरी आपको पसंद आयी होंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *