50+ New Latest Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी
New Latest Gangster Shayari in Hindi: अगर आपको शायरी पढ़ने का शौक है तो आपके लिए हमारा आज का लेख काफी महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि आज हम आपको अपने इस लेख में 50+ New Latest Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी को लेकर आये है. जो की आपको काफी पसंद आ सकती है. Gangster Shayari in Hindi को आप अपने WhatsApp Status पर भी लगा सकते है. चाहे तो अपने दोस्तों के साझा कर सकते है.
50+ New Latest Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी
आज के इस सोशल मीडिया युग में Latest Gangster Shayari in Hindi काफी बोलबोला है. हर व्यक्ति अपनी गैंगस्टरगिरी दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर गैंगस्टर शायरी का इस्तेमाल करता है. अगर आप भी कुछ ऐसे करना चाहते है. तो नीचे दिए गए शायरी को जरूर पढ़ें –
हम भी नवाब है लोगो की अकड़
धुएं की तरह उड़ाकर औकात सिगरेट
की तरह छोटी कर देते है!!मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है!!
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता !!रात की चादर में सच्चाई छुपाते हैं,
सुबह होते ही अपने रंग दिखाते हैं।रखते हैं दिल में नफरत की चिंगारी,
दुश्मन की खैर नहीं, हमारी यही है यारी।हमसे पंगे मत लेना, वरना मिल जाएगी चीर-फाड़,
हमारी हर बात में है खौफ, यही है हमारी पहचान।हमारे हौसले कौन रोक पाएगा
अगर कोई दुश्मन आएगा
तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगागुलामी तो हम खुद की भी नही करते
तो फिर मोहब्बत की तो बात ही और है..!अब ज़रा संभल के बात करना मुझसे
क्योंकि जो में था मै रहा नहीं
और जो मैं हूँ वो तुम्हे पता नहीं !हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं वरना
खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है !हम भी नवाब है लोगो की अकड़ धुएं की तरह
उड़ाकर औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है !
Gangster Shayari in Hindi
जब एक बार हम चल दे तो फिर हमें रुकना नहीं आता
फिर कुछ भी हो जाए किसी के सामने झुकना नहीं आता !कुछ लोग मिलके कर रहे है
मेरी बुराई तुम बेटे इतने सारे
और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !लायक नहीं हु में नालायक हु में
तेरे जैसे भड़वे के लिए खलनायक हु में !हम हाथ किसी के सामने जोड़ते नही ओर जो
दुश्मनी करे मुझसे मां कसम उसे छोड़ते नही !सड़क पर हमारी दहशत है, ये सबको पता है,
खौफ से कांपते हैं, जब भी हमारी सूरत दिखे।शेर की तरह जीते हैं, शेर की तरह मरेंगे,
हमसे पंगा लेने वाले खुद को ही गिनेंगे।साले धूल उड़ा नहीं सकते
और हमें उड़ाने की बात करते हैं !मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ !पूरे शहर में नाम चलता है फ़ोटो लगे हैं थाने मैं
शेर जैसा जिगरा चाहिऐ हमको हाथ लगाने मैं !हमारे हौसले कौन रोक पाएगा अगर कोई दुश्मन
आएगा तो आंखों से सिर्फ सावन बरसाएगा !
Attitude Gangster Shayari
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे !हमसे पंगे मत लेना, वरना मिल जाएगी चीर-फाड़,
हमारी हर बात में है खौफ, यही है हमारी पहचान।रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना
शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !धोखा देने वाले शायद भूल ही गए
कि मौका हमारा भी आएगा !हम अपना वक्त बर्बाद नही करते
जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !जिस चीज का तुम्हे खौफ है
उस चीज का हमें शौक है !रात की चादर में सच्चाई छुपाते हैं,
सुबह होते ही अपने रंग दिखाते हैं।रखते हैं दिल में नफरत की चिंगारी,
दुश्मन की खैर नहीं, हमारी यही है यारी।सब्र रख ये मुसीबत के दिन भी गुज़र
जायेंगे जो आज मुझे देख कर हँसते हैं
कल मुझे देखते ही रह जायेंगे !जिगर वाले का डर से कोई वास्ता नहीं होता
हम वहां भी कदम रखते है जहां रास्ता नहीं होता !अगर लड़ना हो तो मैदान में आना
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी !
Gangster Yaar Shayari
खुदा सलामत रखे उन आँखों को
इनमे आजकल हम चुभते बहुत है !गुलाम हूँ अपने घर के संस्कारों का वरना
तेरी औकात दिखाने का हुनर मै भी रखता हूँ !अकेला रहता हूँ नवाब की तरह
झुंड में रहकर कुत्ता बनने की आदत नहीं !दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद
उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !आग लगा देंगे उस महफिल में
जहां बगावत हमारे खिलाफ होगीं !हमसे दोस्ती करने का हुनर होना चाहिए,
वरना हम दुश्मन भी दिल से निभाते हैं।हमसे मिलने का मतलब सिर्फ इतना है,
जो हम चाहेंगे वही मिलेगा, और कुछ नहीं।ज़िंदगी जीने का तरीका है, हमारा अपना स्टाइल,
जो समझे वो समझे, बाकी सब करेंगे बकवास।हमारे इलाके में डर का आलम है छाया,
विरोधी के लिए कोई रास्ता नहीं, बस हार ही हार है साया।हमसे जरा भी टकराना मत, वरना देखोगे आग का खेल,
हमारी चाल में है वो जादू, जो तुम्हारे दिल को कर दे जेल।जितनी भी मेहनत की है, सब खुदा को मालूम है,
हमसे मिलोगे तो समझोगे, कितनी दूर तक फैला है हमारा जाल।हमारी स्टाइल में है कुछ खास बात,
जो हमें समझे वो सच्चा साथी, बाकी सब बेवकूफ और झूठे बात।
ये भी जाने –
- Best 50+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में
- Best 50+ Emotional Shayari in Hindi | इमोशनल शायरी हिंदी में
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने आपके साथ 50+ New Latest Gangster Shayari in Hindi | गैंगस्टर शायरी को साझा किया है. जिन्हे आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते है. हम उम्मीद करते है दी गयी शायरी आपको पसंद आयी होंगी।