Love Shayari in Hindi

Best 50+ Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी

Love Shayari in Hindi: आमने सामने प्यार का इज़हार करना आसान नही होता है। लेकिन अगर आप प्यार का इजहार लव शायरी इन हिंदी के माध्यम से करते है तो यह काफ़ी आसान हो जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म या डायरेक्ट Love Shayari In Hindi की मदद से अपना प्यार जाहिर कर सकते है। नीचे हमने कुछ Best Love Shayari को साझा किया है। जो आपको काफी पसंद आ सकती है।

दोस्तो अगर आप भी प्यार का इजहार करने के लिए Best Love Shayari For WhatsApp की खोज में है तो आपको नींचे दी गयी शायरियों को जरूर पढ़ना चाहिए। नीचे दी गई लव शायरी को आप कॉपी करके किसी के साथ भी साझा कर सकते हैं और चाहे तो इसे अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा सकते हैं।

Best 50+ Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी

Love Shayari in Hindi

फूलों की हसीं तो एक गुलाब है।
पढ़ने के लिए जरुरी तो एक किताब है।।
इस दुनियाँ में हर सवाल का जवाब है।
जब भी कोई हमारे बारे में पूछे,
तो कहना वो सच में लाजवाब है।।

तुम दिल से दूर हो और पास भी,
तुम लवों की हँसी हो, और आँसू भी।
तुम दिल का सुकून हो, और बेचैनी भी,
तुम हमारी अमानत हो, और एक सपना भी।।

तुझे रख लू दिल में छिपा कर सनम,
या इन पलकों पर बिठाऊं ….
मेरी खुद की नज़र ना लग जाये,
मैं इतना तुझको चाहूं।

ये मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबां पे लाओ और बयां कर दो।
आज तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बेजुबां कर दो।।

ऐसा लगता है कि दुनियाँ का खज़ाना मिल गया,
मुझको जब से आपके दिल में ठिकाना मिल गया।
जिंदगी में अब कोई हसरत नहीं ख्वाहिश नहीं,
तुम मुझे जब मिल गए सारा जमाना मिल गया।।

कुछ ना कुछ तो जरूर होना है,
सामना आज उनसे जरूर होना है।
तोड़ो फेंको रखो करो कुछ भी,
दिल हमारा है, तो क्या खिलौना है।

Famous Love Shayari in Hindi

Famous Love Shayari in Hindi

अगर हमारी मोहब्बत देखनी है तो हमें गले लगा कर देखो,
अगर धड़कन नहीं बढ़ जाए तो हमारी मोहब्बत ठुकरा देना

जीना हराम कर रक्खा है मेरी इन आंखो ने,
खुली हो तो तलाश तेरी, बंद हो तो ख्वाब तेरे

हमने मोहब्बत का भरम सबसे जुदा रक्खा है,
जिक्र हर बात में तेरा है बस नाम छुपा रक्खा है

सीने से लगाकर सुनो उसकी धड़कने,
जो हर पल तुम्हे मिलने को तड़पता है..

चलो मिलते हैं कहीं कुछ बातें बाकी हैं,
दिल कह रहा है तुमसे मुलाकातें बाकी हैं.

तुम मेरी तरफ देखना छोड़ो तो बताऊं,
हर शक्श तुम्हारी ही तरफ देख रहा है..

बात छोटी सी है पर कहना जरूरी है,
जिंदगी मेरी है पर आपका होना जरूरी है.

खूबियां खामियां सब में होती है,
इतना बेहतर ना खोजो बेहतरीन खो दो..!

Latest Love Shayari In Hindi

Latest Love Shayari In Hindi

पलटकर देखा मुझे उसने जिस तरह,
मैने दिल पर हाथ रक्खा तो दिल ही निकल गया.

बड़ी बड़ी दुनिया, छोटे छोटे रस्ते,
हम जी रहे हैं सिर्फ आपके वास्ते.

कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया, तो तू नही ये दुनियां मेरी दीवानी हो जाएगी

सारे ताबीज देख लिए गले में पहन कर,
आराम तो तेरे दीदार से ही मिलता है..

बांध लू हाथ में या, सीने से लगा लूं तुमको,
दिल में आता है के ताबीज बना कर रूह में बसा लूं तुमको.

तू चांद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियां हमारा होता,
लोग तुम्हे दूर से देखते,
नजदीक से देखने का हक बस हमारा होता.

दिल के बदले में कुछ और मांगा करो हमसे,
हम टूटी हुई चीज तोहफे में नहीं देते.

तुम्हे पा लेते तो किस्सा इसी जन्म में खत्म हो जाता,
तुम्हे खोया है तो कहानी यकीनन लंबी चलेगी..

डरता हु कहने से के मोहब्बत है तुमसे,
मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी, तेरा इनकार भी

कुछ लोग मेरे शब्दों से, मेरे अंदर देखना चाहते है,
नादान है, किनारे पर बैठकर समंदर देखना चाहते है..

Latest Love Shayari For girlfriend In Hindi

Latest Love Shayari For girlfriend In Hindi

लबों को अपने खामोश रख कर,
ये जो तुम शरारत कर जाते हो,
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है

एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है…

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है,
हमें हर पल उनकी याद आती है,
दिल पूछता है बार — बार हमसे की,
जितना हम याद करते है उन्हें,
उन्हें क्या उन्हें भी हमारी याद आती है..

वक्त के इस मोड़ पर ये कैसा वक्त आया है,
ज़ख्म इस दिल का जुबां पर आया है,
नही रोते थे हम काँटों की चुभन से,
आज फूलों की चुभन ने हमे रुलाया है

Love Shayari for Boyfriend in Hindi

Love Shayari for Boyfriend in Hindi

जरुरत नही मुझे तुम्हारी तारीफ़ करने की,
मैं लायी ही हूँ तुम्हे लाखो में चुन कर।

तेरे बिना मैं आधा हूँ, तेरे साथ पूरा होता हूँ।
तेरे प्यार में खो जाने से ही मैं खुद को पाता हूँ।

तेरे हुस्न की जादूगरी का मैं दीवाना हूँ,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है, जानम मैं तेरा ही दीवाना हूँ।

तू मेरे दिल का इलाज है, तू ही मेरी दुआ,
तेरे बिना जीना मुश्किल है, तू ही है मेरी सुबह और शाम की रौशनी।

तेरे साथ बिताया हर पल, जैसे ख्वाबों की एक दुनिया,
तेरे प्यार में डूब कर हर लम्हा लगता है एक सच्ची सदी।

तेरे बिना हर सुबह में बिखर जाती हैं किरणें,
तेरे प्यार में ही मिलती है मुझे हर खुशी की ज़िंदादिली।

तेरे प्यार की मिठास में है वो जादू,
जो हर दर्द को भूलाकर दिल को कर दे खुशहाल।

Also Read- 

निष्कर्ष 

आज हमने आपके साथ Best 50+ Love Shayari in Hindi | हिंदी में लव शायरी को साझा किया है. आशा करते है आपको शायरी पसंद आयी होंगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *